राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है. तीसरे चरण का मतदान आगामी 7 मई को होगी। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू (दुर्ग लोकसभा क्षेत्र) दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में (दुर्ग लोकसभा)बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करेंगी। बीते विधानसभा चुनाव 2023 में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने चुनाव प्रचार प्रसार में शामिल हुई थी जिसमें बीजेपी के ललित चंद्राकर ने कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 16,642 वोटो के उल्लेखनीय अंतर से हराकर जीत हासिल की ।