राजनांदगाँव। लोकसभा के अन्तर्गत शहर से लगे ग्राम पंचायत भेड़ीकला में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। बुजुर्ग, महिला, प्रथम बार के युवा और दिव्यांग सहित सभी श्रेणी के मतदाताओं ने कतार में लगकर उत्साह पूर्वक मतदान किया। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी सहभागिता निभाई। ग्राम पंचायत भेडीकला में दो मतदान केंद्र है बूथ क्रमांक 84 मे कुल मतदाताओ की संख्या 821 है जिसमे मतदान हुआ 678, बूथ क्रमांक 85 मे कुल मतदाताओ की संख्या 957 है और मतदान 820 मतदाताओ ने किया।दो पूर्व सरपंच के साथ वर्तमान सरपंच कृष्णा साहू ने भी मतदान कर मतदाताओं को जागरूक किया। पंचायत द्वारा गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराया था एवं दोपहर के समय शरबत रसना का भी व्यवस्था मतदाताओ के लिए की गई थी।
