मोहला 27 अप्रैल 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत राजनांदगाँव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान प्रक्रिया में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिले के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक मतदान किया है। जिले में 77.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र और आंशिक खुज्जी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। निर्वाचन के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और राज्य एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया है।
शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने के लिए निर्वाचन हेतु नियुक्त मतदान दलों, अधिकारी, कर्मचारियों, सभी टीम, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, राजनितिक दल के प्रतिनिधियों, जिले के नागरिकगणों, सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।