राजनांदगाँव/ महाराष्ट्र शासन द्वारा संचालित एलीमेन्ट्री एवं इंटरमीडियेट ड्राइंग ग्रेड परीक्षा मे नगर की बहुआयामी संस्था यामिनी क्रीड़ा एवं कला केन्द्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है । यामिनी कला केन्द्र के अध्यक्ष रीतेश देवांगन ने बताया कि संस्था में एलीमेण्ट्री एवं इंटरमीडिमेट ड्राइंग ग्रेड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। एलीमेण्ट्री परीक्षा में श्वेता निर्मलकर आरोही कुंजाम, गगन वैष्णव, सुमीत देवांगन, सांकेत देवांगन ए ग्रेड से उत्तीर्ण रहे है । जबकि प्रेरणा पाल, चंचल गढ़ेवाल, चांदनी मानिकपुरी, शीतल सोलंकी सभी ने बी ग्रेड एवं सांझी श्रीवास भी उत्तीर्ण होने में सफल रहें । इसी प्रकार इंटरमीडियेट परीक्षा में काव्य देवांगन, नंदिनी जाधव, नंदिता हरिवंश, मेहुल सोनवानी, पावनी जाधव, मेघज देवांगन, सभी ए ग्रेड से उत्तीर्ण रहें । जबकि हनी यदु, प्रज्ञा हरिवंश, विकास साहू, रविन्द्र बारले, तेजस देवांगन, हरीश बारले, काजल देवांगन, गौरव सिंग, सभी ने बी ग्रेड एवं कलावती देवांगन, आकांक्षा प्रधान, ताकेश्वरी यादव, श्रेया सिरके सभी उत्तीर्ण होने में सफल रहे । इस सफलता पर, सुनील भागवत, रीतेश देवांगन, सचिव पूनाराम यादव, राकेश यादव, गजानन पाटिल, जयेश मुदलियार, आशीष यादव, अजय चौरसिया, सेविता देवंागन, पारूल डुंभरे, प्राची जामुरकर, आशीष श्रीवास्तव, आकांक्षा बघेल, दीपिका धु्रवे, चित्रा महिलांगे, प्रज्ञा पाल, उदेराम देवांगन, विमल शर्मा, महेश देवांगन, भीष्म देवांगन, उमाशंकर साहू, आदर्श गुप्ता, तरूण भास्कर गुप्ता, पोषण यादव, निश्चय बुराड़े, राहुल जैन, जय यदु, गोपी देवांगन, सुनील चन्द्राकर, मनीष यादव, ओम कश्यप, राहुल मिश्रा, गुणवन्त सिंह, आदि ने शुभकामनाऐं दी ।