राजनांदगांव। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. पलक वर्मा जी, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा जी, लोकसभा प्रभारी सुश्री बिंदिया बैनर्जी के अनुशंसा पर राजनांदगांव घुमका ब्लाक के युवा ऊर्जावान संघर्षशील युवा नेता महेन्द्र सिन्हा को राजनांदगांव युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला महासचिव नियुक्त किया गया है। महेन्द्र सिन्हा पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी के हित में निरंतर कार्य करते चले आ रहे हैं इससे पहले वह जिला युवा कांग्रेस सचिव के पद पर रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते आ रहे हैं।
श्री सिन्हा ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज भाई, डोंगरगढ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, युवायुवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. पलक वर्मा जी, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा जी, लोकसभा प्रभारी सुश्री बिंदिया बैनर्जी, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह गहरवार सभी का हृदय से धन्यवाद किया। श्री सिन्हा ने कहा कि मुझे राजनांदगांव ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस महासचिव के पद पर नियुक्त किया है जिसे मैं पुरी निष्ठा के साथ निभाउंगा एवं सभी निर्वाचित पदाधिकारी का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं।
श्री सिन्हा को जिला महासचिव बनाए जाने पर जीत लाल साहरे, पप्पू नेताम, प्रमोद वर्मा, दुर्गा प्रसाद साहरे, सोनु सिन्हा, देवनरायन अग्रवाल, देव सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, छोटू साहू, उत्तम सिन्हा आदि युवा साथियों ने बधाई प्रेषित की।