खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने चिचोला एवं सड़क चिरचारी सेक्टर की बैठक लेकर बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओ को चार्ज किया। उन्होंने कहा कि हमारे लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल जी को भारी मतों से विजय बनाना है, गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करना है और बघेल जी को जिताकर भारी मतों से विजय बनाकर सांसद बनाकर दिल्ली भेजना है करके सब लोग शपथ लिया, इस अवसर पर साथ में कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष राजू सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामक्षत्रिय चंद्रवंशी, छुरिया जोन प्रभारी विपिन यादव , लादूराम तुमरेकी सेक्टर प्रभारी सड़क चिरचारी विजय साहू ,सह प्रभारी धनेंद्र कोठारी , अमित अग्रवाल ,केदार यादव,राजू मंडावी, विनोद मंडलोई, मोनू खान, किरण मानिकपूरी, रात्र मंडावी, दिनेश गायकवाड़, संतोष लहरे, संजय खुटे,मुकेश मारकंडे रोहित चंदेल रामसुख कवर,मिलाप चंद्रवंशी धनीराम कवर ,लोकेश साहू आदि मौजूद रहे। इसी तरह से खुज्जी विधायक भोलाराम साहूचिचोला सेक्टर की ली बैठक जिसमे मुख्य रूप से जनपद सदस्य चुम्मन साहू जोन प्रभारी, विपिन यादव सेक्टर प्रभारी चिचोला, लादूराम तुमरेकी ,सह प्रभारी अमित अग्रवाल, जनपद सदस्य मनीराम ,विनोद मंडलोई ,भारत साहू,थानसिंह कवर,अतीश सिन्हा,जोगी राम कोमरे , मोनू खान,किरण मानिक पुरी,लोकेश साहू अन्य उपस्थित थे।