स्वर्ण आभा से जगमगाया बागेश्वर धाम मंदिर

२. महाशिवरात्रि आस्था के दिव्यांग नैनिहाल करेंगे दीप प्रज्जवलन

३. श्रीराम मंदिर सरयू नदी के जल से होगा शिव जी का जलाभिषेक

राजनांदगांव- महाशिवरात्रि पर्व अगले सप्ताह श्री बागेश्वर धाम शिव मंदिर में धूमधाम पूर्ण आस्था, भक्ति के साथ शिवभक्तों द्वारा ५ दिवसीय शिव महोत्सव मनाया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम मंदिर के सेवकों पंकज गुप्ता, सूरज गुप्त, विजय गुप्ता, राकेश ठाकुर, डीसी जैन,अमलेदू हाजरा,सौरभ खंडेलवाल, राजेश शर्मा, महेन्द्र लोधी,सुमित चौरसिया, मनीष यादव, हरिश भानुशाली, अमित खंडेलवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री बागेश्वर धाम मंदिर जो कि गोल्डन टेम्पल के नाम से प्रसिद्ध है। उसमें नये स्तर पर स्वर्ण पालिश (२४ कैरेट गोल्ड) करवाई गई है जिससे मंदिर स्वर्ण की तरह स्वर्ण आभा से जगमगा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व में आकर्षक लाईटिंग व फूलो से विशेष साज-सज्जा भी मंदिर में की जावेगी।

५ दिवसीय शिव महोत्सव में प्रथम ३ दिन मिट्टी के शिवलिंग निर्माण शिवभक्तो द्वारा किया जावेगा। महाशिवरात्रि की पूर्वसंध्या १ दिन पूर्व ०७ मार्च को भव्य दिपोत्सव शिव जी की विभिन्न आकृतियों धार्मिक प्रतीक चिह्न पर आधारित रहेगा। जिसके पूर्व संध्या ६ से ७ बजे तक आस्था मूक बधिर शाला के दिव्यांग नैनिहाल बच्चो द्वारा विशेष पुरस्कृत धार्मिक प्रस्तुति श्री बागेश्वर उत्सव भवन में दी जावेगी, उसके पश्चात उनके व शिव भक्तो द्वारा दीप प्रज्जवलन किया जावेगा।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान श्रीराम के आयोध्या धाम की पवित्र सरयू नदी से श्रीराम शिव भक्तो द्वारा लाए गए पवित्र जल से भगवान शिव बागेश्वर महादेव का जलाभिषेक सभी शिव भक्तगण ८ मार्च प्रात: ८ बजे से दिन भर व रात्रि तक किया जावेगा।श्रीराम ने लंका विजय के पूर्व शिवजी का ही अभिषेक पूजन किया था।

महाशिवरात्रि के दिन द्वादश ज्योर्तिलिंग,पार्थिव शिवलिंग पूजन शिवभक्तो द्वारा प्रात: ११ बजे से १ बजे तक किया जावेगा। संध्या ७ बजे शिव महाआरती (गंगा आरती तर्ज) में संस्कारधानी व प्रदेश में प्रथम बार आयोजित की जा रही है ,महाआरती भक्तो द्वारा ढोल-नगाड़ो व आतिशबाजी के साथ की जावेगी जो कि दर्शनीय होगी।

श्री बागेश्वर धाम के उक्त शिवभक्ति के आयोजन व पूजन में सभी नगरवासियों से उपस्थिति व दर्शन लाभ धर्म लाभ प्राप्त करने की आग्रह श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवको द्वारा किया गया।

उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर सेवक अजय गुप्ता विकास गुप्ता द्वारा दी

गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles