छुरिया। खुज्जी विधायक भोलाराम साहू अम्बागढ़ चौकी में पाल समाज के 20 लाख के भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया। पूरे समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का और विधायक का अभार व्यक्त किया। जब भूपेश बघेल तत्कालीन मुख्यमंत्री थे तब भेट मुलाकात कार्यक्रम करने आए थे,छुरिया चिल्हाटी चौकी उस समय पाल समाज के लिए तत्काल भवन बनाने की बात कही थी, जो बन गया समाज के लिए बहुत खुशी का पल रहा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के मोहला मानपुर चौकी के जिला अध्यक्ष अनिल मानिकनपुरी, नगर पंचायत के अध्यक्ष विद्या ताम्रकर, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रीतेश मेश्राम ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक वर्मा, पार्षद विजय यादव, पार्षद मुकेश सिन्हा, नंद कुमार कुंजाम राजेश सिंघी समाज प्रमुख व नगरवासी उपस्थित रहे।