महिलाओं को 12000 सालाना योजना का लाभ – परवेज अहमद

प्रदेश की महिलाओं के दिल में भाजपा सरकार के प्रति पूर्ण विश्वास

*राजनांदगांव ।* छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ बहुत जल्द यहां की महिलाओं को मिलने लगेगा यह बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज अहमद पप्पू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं के दिल में भाजपा सरकार के प्रति पूर्ण विश्वास है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।

श्री अहमद ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य में विपक्ष पर बैठी कांग्रेस की बातों पर ना प्रदेश के महिलाओं को भरोसा है और देश की महिलाओं को भरोसा है उन्होंने उदाहरण दिया कि पिछले 2018 के चुनाव में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कांग्रेस ने की थी और यह घोषणा करके महिलाओं सहित सभ्य समाज को धोखे में रखा और आखिरी तक अपनी घोषणा पूरी नहीं की तब से कांग्रेस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं रहा गया है। जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ तौर से कह दिया है कि यह मोदी सरकार की गारंटी है कि महिलाओं को उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष 12000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे 1000 रुपये महीना और 12000 रुपये सालाना के हिसाब से 5 साल में यह पूरी रकम प्रत्येक विवाहित महिला को 60000 रुपये मिलेगी। जो उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से बहुत ज्यादा तो नहीं मगर राहत प्रदान करने वाला आवश्यक है। कुछ लोग प्रदेश की महिलाओं को बरगलाने में लगे हैं। कि भाजपा ने घोषणा तो कर दी है। लेकिन इसमें क्राइटेरिया तय करके अधिकांश महिलाओं को इस योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है प्रत्येक गरीब विवाहित महिला की पहचान कर इस योजना का लाभ उन्हें अवश्य दिलाया जाएगा। सत्ता और संगठन मिलकर इस योजना के जल्द ही क्रियान्वयन के लिए गंभीर है। मानकर चलें कि लोकसभा चुनाव के पहले इस योजना को प्रदेश में प्रभावशील लागू कर चालू कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles