अम्बागढ़ चौकी:- शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़, विकासखंड चौकी जिला मोहला मानपुर अ. चौकी में पदस्थ श्री योगेंद्र कुमार देवांगन, प्रधानपाठक को
नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत
जो देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एकमात्र एवं सबसे बड़ा स्वप्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है के द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान उनके नवाचारी गतिविधियों के लिए प्रदान किया गया l
जिसका टैगलाइन है
“कक्षा शिक्षण हो रोचक नवाचारी, गुणवत्ता पूर्ण हो शिक्षा सरकारी “
इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में 28जनवरी 2024 को आयोजित हुआ l जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 150 शिक्षकों को मोमेंटो प्रमाण पत्र एवं पेन भेंट कर के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गयाl
इस सम्मान के अंतर्गत विकासखंड चौकी,जिला मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी से योगेंद्र कुमार देवांगन प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़,संकुल केंद्र बुटाकसा को उनके द्वारा ग्राउंड लेवल पर किये जा रहे प्रतियोगी परीक्षा शैक्षणिक, नैतिक,बौद्धिक ,सामाजिक, भौतिक,शाला सुरक्षा एवं अन्य उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया l इस अवार्ड चयन प्रक्रिया के लिए पांच चरणों से शिक्षकों को गुजरना पड़ा l
इस गरिमामयी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ एम सुधीर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती,जिला रायपुर, डी.एम.सी. श्री डी. एस. पटले, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ. एस. के.जैन, एवं श्री एल.के. वर्मा एवं डॉ नवनीता सिंह उपस्थित थे l
श्री योगेंद्र कुमार देवांगन प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सिरलगढ़ के चयनित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.धीवर, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री संतोष पांडे, संकुल प्राचार्य श्री जितेंद्र साव, संकुल समन्वयक श्री लेख राम ठाकुर, शिक्षक नीलकंठ कोमरे, संतोषी भुआर्य,श्री चन्द्रकुमार सिन्हा smc अध्यक्ष, सहित शाला प्रबंधन समिति सिरलगढ़ के अन्य सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है