अम्बागढ़ चौकी। खुज्जी विधायक भोलाराम साहू चौकी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया। राजीव गांधी चौक ,गांधी चौक, अंबेडकर चौक ,नवनिर्मित लाल किला का उद्घाटन ,भारत माता चौक और मुख्य कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल अम्बागढ़ चौकी तिरंगा फहराया।खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना किया और झंडा वंदन किया।श्री साहू जी ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय दीपक बैज के संदेश को अपने उद्बोधन में सुनाया और पूरे क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिए और छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर क्षेत्रवासी बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।