राजनांदगांव :- जिला आदिवासी गोड़ महासभा राजनांदगांव के तत्वाधान में २८ जनवरी को शहीद वीर रामाधीन गोड़ शहादत दिवस गोड़वाना भवन रामकृष्ण नगर राजनांदगांव भवन में समारोह आयोजित है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. श्री दयालदास बघेल जी खाद्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर पधारेगें। अध्यक्षता श्री संतोष पाण्डे सांसद करेगें। विशिष्ट अतिथि मा. श्री विकास मरकाम प्रदेश अध्यक्ष अ.ज.जा मोर्चा छ.ग., मा. श्री मधुसूदन यादव पूर्व सांसद, मा. अभिषेक सिंह जी पूर्व सांसद होगें।
कार्यक्रम प्रारंभ प्रात: ११ बजे प्रांरभ होगें
जिले के आदिवासी समाज को आमंत्रण किया गया।
प्रमुख आयोजक दलेश्वर कतलम, रमेश मंडावी, कन्हैया टेकाम ,परमानंद नेताम, नीलकंठ गढ़े।