समीपस्थ ग्राम लिटिया में मां शाकंभरी पटेल समाज ग्राम लिटिया द्वारा अन्न,साग-सब्जी,फल-फूल की दात्री मां अन्नपूर्णा मां शाकम्भरी देवी की जयंती महोत्सव बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
संगीत कीर्तन के साथ माता जी का भव्य कलश यात्रा निकाला गया तत्पश्चात मां शाकंभरी मंदिर में माता जी का हवन पूजन अभिषेक किया गया प्रसादी वितरण के पश्चात सामाजिक भोज का आयोजन किया गया साथ ही संध्या में माधुर्य मानस परिवार पोटियाडीह धमतरी जिला का सुमधुर संगीतमय मानस पाठ का कार्यक्रम रखा गया था ।
और इस समूचे कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्षता के रूप में माननीय श्री मधुसूदन यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री जीवन पटेल जी संरक्षक पटेल समाज हल्दीघाट राज के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ माननीय मधुसूदन यादव जी ने सामाजिक जनों को और ग्रामवासियो को मां शाकंभरी जयंती की मां अन्नपूर्णा देवी की जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित किया ।
समाज के द्वारा नारी शक्ति सम्मान के रूप में श्रीमती रम्हला पटेल जी को गांव में प्रसूति सेवा के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने और उसके योगदान स्वरूप सम्मान प्रेषित किया गया ।