संरक्षक, श्रीमती सरस्वती माहेश्वरी, शारदा तिवारी ने गणतंत्र दिवस की थी बधाई
राजनांदगांव / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी के नाम से नगर की समाजसेवी महिलाओ द्वारा स्थापित कस्तूरबा महिला मंडल व शिक्षा संस्थान में देश का 75 वहां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
26 जनवरी के दिन संस्था की वरिष्ठ एवं संरक्षक श्रीमती सरस्वती माहेश्वरी, शारदा तिवारी की उपस्थिति में कस्तूरबा भवन में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित कर अध्यक्ष श्रीमती अलका जानी द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान जन गण मन चहुंओर गुंजायमान रहा।
कस्तूरबा भवन में आयोजित उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर कस्तूरबा स्कूल के बच्चों ने गीत
व कविता पाठ कर माहौल को सरस बनाया वहीं बच्चों द्वारा देशप्रेम से संबंधित नृत्य गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रीय भावना का संचार किया।
इस दौरान संस्था की संरक्षक/ संयोजक श्रीमती शारदा तिवारी ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि 26 जनवरी के दिन देश में हमारा संविधान लागू हुआ था। आज हमारा देश इस संविधान में लिखित नियम कानून व नीति निर्देशक तत्व के आधार पर चल रहा है जिसे मानना हम सब भारतीय का कर्तव्य हो जाता है। उन्होंने सभी उपस्थित समाजसेवी महिलाओ को देश की 75 वहां गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसी तरह अध्यक्ष श्रीमती अलका जानी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसे हमारे संविधान निर्माताओं ने आज के ही दिन हम देशवासियों के लिए आत्मार्पित किया था। इसका सम्मान किया जाना हम सब का कर्तव्य बन उठता है। उन्होंने गणतंत्र दिवस की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती साधना तिवारी, शोभा चोपड़ा आशा गुप्ता शोभा रानी चौरसिया,कनक बाई,माया अग्रवाल, लीनेश क्लब की मीनू जैन, सोनाली ओस्तवाल, नियामत हुड्डा,माला शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित समाजसेवी महिलाओ ने कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों में मिठाईयां बांटी व उनके प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया।इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण गुप्ता,व शाला स्टाफ की शिक्षक शिक्षिकाए व सीताराम वैष्णव सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थीं कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव साधना तिवारी ने किया