मोहला 17 जनवरी 2024। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन की मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला में तैयारी प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी तारतम में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफिसर का वलनेरिबिलिटी मैपिंग संबंधित संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में 78 मोहला विधानसभा के 28 सेक्टर के एवं 77 खुज्जी विधानसभा के 07 सेक्टर के सेक्टर अधिकारीयों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एसडीएम डॉ.हेमेंद्र भुआर्य निर्वाचन कार्यालय प्रभारी श्री अविनाश ठाकुर उपस्थित थे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र सारस्वत, मोहम्मद सईद कुरैशी एवं अजय तिवारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।