मेहनत करने से ही सफलता मिलती है
राजनांदगांव।ग्राम भोलापुर मे जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 9 एवं 10 जनवरी को आयोजन रखा गया था।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया ,विशिष्ट अतिथि चंद्रिका प्रसाद डडसेना उपाध्यक्ष जिला भाजपा, नकुल नेताम समाजसेवी, रुखम प्रसाद पांडेय सरपंच ,मोहित सिन्हा ग्राम पटेल, सोहन साहू ,शिशुपाल साहू,मोहित सिन्हा आदि के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाला परिवार एवं ग्रामीणजनो ने अतिथियों का गुलदस्ता भेटकर बैच तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हमें खेल में भी भाग लेना चाहिए। खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है ,खेल में जीत और हार होती है। उन्होंने आगे कहा कि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है इसलिए अपने जीवन में मेहनत से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए ।अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने विजेता खिलाड़ियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।