राजनांदगांव।सुरगी से लगे हुए ग्राम आरला में 15 जनवरी को मंडई मेला आयोजन रखा गया है। अर्जुन साहू ने बताया कि रात्रि में लोगों के मनोरंजन के लिए मयारू भाई नाचा पार्टी ग्राम भाठागांव बी (बिरेतरा रंगचिरई) वालों का कार्यक्रम रखा गया है।क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया है
।