पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलकर निर्धन महिलायें हुई भावुक
राजनांदगांव विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के 2 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वाईपी रोड़ स्थित विधायक कार्यालय में जनदर्शन में भाजयुमो जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी (गोलू) ने शहरी क्षेत्र में निवासरत ग़रीब परिवारों को साथ में लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लंबित मांगो को पूरा करने का निवेदन किया और आवेदन में बताया कि जमातपारा में निवासरत ऐसे लगभग 15 परिवार है जिन्हें वर्षों पूर्व 1998 अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के दिग्विजय सरकार व विभाजित छत्तीसगढ़ जोगी सरकार द्वारा राजीव गाँधी आश्रय योजनांतर्गत स्थाई व अस्थाई पट्टा दिया गया था जो लापरवाही के भेट चढ़ गया तथा उस समय के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने अपने चहेतों को भी व्यक्तिगत लाभ पहुँचाया था जैसे खाली जमीन पर भी स्थाई पट्टा जारी कर दिया था जिसें उन्होंने बाद में किसी और को बेच दिया या अपने परिवार के दीगर व्यक्तियों को जमीन में काबिज कर दिया कुछ तो सरकारी नौकरी वाले थे जिन्हें नामजद पट्टा दिया गया था उस लापरवाही के चलते पात्र गरीब परिवारों स्थाई पट्टा से वंचित होना पड़ा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है जिससे परिवारजनों आशा विश्वास में बदल गई है अतः जो प्राप्त अस्थाई पट्टा है उसका परीक्षण करने उपरांत दूरस्थ करने से उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जाएगा वर्षों की उपेक्षा के बाद खुद का पक्का मकान का उनका सपना पूरा होगा क्षेत्र की महिलाओं ने विधानसभा अध्यक्ष को सामने पाकर अपना दुख बताया साथ ही मिलने के बाद डॉ. रमन सिंह से मिलकर भावुक हो गई। इसके साथ ही सूर्यवंशी ने पुराना अस्पताल के किनारे संचालित दुकानदारों को भी साथ लेकर विधानसभा अध्यक्ष के सामने निवेदन किया व उक्त स्थान पर स्वालंबन योजनांतर्गत स्थाई दुकान बनाकर देने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा । जिसपर डॉ. रमन सिंह ने तत्काल कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देश दिया।
भेंट के पश्चात प्रार्थियों ने जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञापन देने वालों में चन्द्रिका बाई राजपूत, हेमिन रजक, मंटोरिया झा, आरती यादव,रूपा बाई निषाद,गीता पाल, किरण यादव,संदीपा यादव दुकानदार जितेश सेन, नरेंद्र रेड्डी, किशन यदु, चंद्रभान टेडेकर सोमाराव तुले, फगुआ राम, कमलेश यादव, उज्जवल निर्मलकर, रामू यादव, छोटू यदु, जीवन यादव, समारू निषाद, धन्नू निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।