राजनांदगांव- बिते दिनों खुज्जी विधानसभा विधायक भोलाराम साहू के नवनियुक्त विधायक बनने पर व नया साल २०२४ का समाजसेवी छबिबाई साहू ने उनके निवास स्थान पहुंचकर मुलाकता कर उन्हे गुलदस्ता भेंट कर उन्हें आत्मीय स्वागत किया व बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं पे्रषित किया। जहां पर विभिन्न विषय में चर्चा किये। इस अवसर पर ग्राम मुनगाँव से लक्ष्मी बाई गंधर्व, मिसला बाई उपस्थित थे।