कथावाचक पं० रघुनंदन प्रसाद दुबे के मुख से 28 से बहेगी ज्ञान गंगा की धारा
राजनांदगांव / शहर की जीवन दायिनी नदी तट पर स्थित ग्राम हल्दी शिवनाथ वार्ड नं, 51 में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है।
भगवान श्री कृष्ण व अठभैया परिवार की कुल देवी की असीम कृपा से 28 दिसंबर से नये वर्ष 5 जनवरी तक होने जा रहे इस भागवत महापुराण के कथावाचक मानस केसरी पं० रघुनंदन प्रसाद दुबे ( रवेलीडीह-दुर्ग ) होंगे । वहीं पारायणपाठ पं० शंकर प्रसाद तिवारी (धमधा) द्वारा की जाएगी।
हल्दी वार्ड के पूर्व पार्षद रुपेश साहू ने बताया कि घनश्याम सिंह साहू /श्रीमती सुकोबाई साहू एवं समस्त अठभैया परिवार की ओर से आयोजित इस श्रीमद् भगवदीय कार्यक्रम में पहले दिन 28 दिसंबर गुरुवार को कथावाचक श्री दुबे जी द्वारा पंचांग वेदी पूजन कर गोकर्ण कथा सुनाई जाएगी। तत्पश्चात 29 से रोजाना प्रातः 10 बजे से 1बजे व दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक शुकदेव जन्म से लेकर भागवत रचना, सती चरित्र, ध्रूव चरित्र ,जड़ भरत कथा सहित समुद्र मंथन, श्री कृष्ण जन्म कथा कंस वध, रुक्मिणी विवाह , सुदामा चरित्र के अलावा परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई जाएगी। अंतिम दिन 5 जनवरी को गीता भवन, तर्पण व पूर्णाहूति होगी।
पूर्व पार्षद रुपेश साहू ने अठभैया परिवार की ओर से समस्त सनातनी बंधुओं व माता – बहनों से उक्त श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ में पधार कर धार्मिक आयोजन का लाभ लेने की अपील की है।