(नगर इकाई यादव समाज राजनांदगाँव की बैठक सम्पन्न)
राजनांदगाँव/ जिला कोसरिया यादव महाधिवेशन का भव्य आयोजन अब १४ जनवरी के स्थान पर ३० जनवरी २०२४ को संस्कारधानी राजनांदगाँव के श्री गोविन्द राम निर्मलकर ऑडोटोरियम में किया जायेगा । चूँकि ऐसा भव्य सामाजिक आयोजन ६ साल के लम्बे अंतराल बाद आयोजित हो रहा है इस आयोजन से स्वजातीय बंधुओं मे विशेष उत्साह देखा जा रहा है ।
पिछले दिनों महाधिवेशन की तैयारी में नगर इकाई कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव की सामाजिक बैठक जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। बैठक में सभी वार्ड प्रमुखगण उपस्थित थे। बैठक की शुरूआत भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से हुआ। जिला संरक्षक श्री के.आर. यादव ने जिला कोसरिया महाधिवेशन की रूपरेखा से अवगत कराते हुये तन मन धन से अधिकाधिक संख्या में सामाजिक बंधुओ की सहभागिता का आह्वान किया। महाधिवेशन में विशेषकर युवक-युवती परिचय सम्मेलन में विधवा-विदुर तथा परित्यागता युवक-युवतियों को भी प्राथमिकता दिया जाएगा। इसी मंच में समाज के विशेष क्षेत्र में ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। नगर अध्यक्ष श्री महेश यादव (जिला महामंत्री) ने उपस्थित गौंटियागणो को अपनी उपस्थिति देकर यादवी एकता का परिचय देने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया और महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देने की अपील की। महाधिवेशन की तैयारी में बैठक का सिलसिला जिला तहसील सर्किल व नगर स्तर में बड़े जोरो पर चल रहा है। जिला की आगामी बैठक ३१ दिसम्बर २०२३ दिन रविवार को दोपहर १२ बजे जिला मुख्यालय कौरिनभाठा में आयोजित किया गया है जिसमें जिला, तहसील, सर्किल, नगर इकाई के समस्त पदाधिकारीगण अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देंगे।
बैठक में मुख्य रूप से श्री सीलूराम यादव (कोषा.) श्री फगुवा राम यादव (संरक्षक) श्री प्रकाश यादव, श्रीमती मीना यादव (कोषा), विजय यादव स्टेशन पारा, रमन यादव, नर्मदा यादव नवागाँव, अशोक यादव, मोतीलाल यादव गौरीनगर, लालचंद यादव पेण्ड्री, भानू यादव, पे्रमलाल यादव, द्वारिका यादव, सालिक राम यादव, दिलीप यादव कौरिनभाठा, अजर यादव कन्हारपुरी, प्रकाश यादव सेठी नगर, कृष्णा यादव बापूटोला, अर्जुन यादव सिंगदई, बृजलाल यादव शांतिनगर, निर्मल यादव, बिरू यादव, हेमू यादव पुराना ढाबा, विनोद यादव मठपारा, वासुदेव यादव नंदई चौक, श्रीमती कुन्ती यादव, श्रीमती बिन्दा यादव आदि ने अपनी उपस्थिति देकर महाधिवेशन में तन मन धन से सहयोग देने का संकल्प लिया।