जीवन कालोनी में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ की आज भव्य कलश यात्रा
दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवंवैदिक अनुष्ठानिक कार्यक्रम की बिखरेगी धार्मिक छटा
राजनांदगांव /शहर के जीवन कालोनी में दो दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त अवसर पर आज 19 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 3 बजे कालोनी में भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। इसी तरह गायत्री शक्तिपीठ में 20 एवं 21 दिसंबर को दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
जीवन कालोनी में आयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के
अवसर पर आज निकाली जाने वाली मंगल कलश शोभायात्रा में गायत्री शक्तिपीठ के पंडित पुजारियों सहित बड़ी संख्या में जीवन कालोनी के धर्म प्राण नागरिक उपस्थित रहेंगे। कलशयात्रा का बाजे- गाजे के साथ पूरे कालोनी में भ्रमण होगा। वहीं सायंकाल में दीप यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बताया गया कि बुधवार 20 दिसंबर को आयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धर्म प्राण नागरिकों द्वारा आहूति प्रदान की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए शक्ति पीठ के पुरोहित ओमप्रकाश जी ने बताया कि जीवन कालोनी में गायत्री महायज्ञ के साथ साथ सनातन धर्म के विभिन्न संस्कार भी संपन्न किए जाएंगे। महायज्ञ के अंत में सभी आगत जनों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
बता दें कि पोस्ट आफिस चौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा वेदमाता गायत्री, कुंडलिनी शक्ति व मां सावित्री की पूरे विधि विधान के साथ स्थापना कर तथा विशिष्ट प्राण संचरण के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा किया गया है। उक्त एतिहासिक महत्व व परम पुनित दिन को गायत्री परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी बृजकिशोर सुरजन व सूर्यकांत चितलांग्या ने बताया कि इस वर्ष भी पूज्य गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षक में गायत्री शक्तिपीठ में वेदमाता गायत्री की दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसमें पहले दिन 20 दिसंबर बुधवार को प्रातः 7 से सायं 7 बजे तक अखंड जाप व अगले दिन गुरुवार 21 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक प्राण प्रतिष्ठित मातृ विग्रहों का दस स्नान व अभिषेक कार्यक्रम आयोजित है। तत्पश्चात वेद माता गायत्री सहित तीनों मातृशक्तियों का भक्त जनों के हाथों विभिन्न आभूषणों सहित श्रृंगार किया जाएगा। उक्त पूनित अवसर पर गायत्री परिजनों को मातारानी के गर्भगृह में पधार कर तीनों मातृशक्तियों को गंगाजल सहित दूध दही शहद आदि से दस स्नान कराने व श्रृंगारित करने का पुनित अवसर उपलब्ध कराया जाता है।उक्त पुनित अवसर की प्राप्ति के लिए गायत्री शक्तिपीठ में समस्त सनातनधर्मी गायत्री परिजनों को आमंत्रित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी शक्ति पीठ के पुरोहित ओमप्रकाश जी द्वारा दी गई।