राजनांदगांव – स्थानीय एचपी गैस एजेंसी द्वारा समस्त गैस सिलेंडर उपयोग कर्ता हितग्राहियों का केवाईसी 31 दिसंबर 2023 तक किया जाना है इसकी मुनादी लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे शहर में करवाई गई है जिसमें हितग्राहियों को गैस कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक लाने हेतु सूचना प्रचारित की गई थी और हितग्राहियों के जाने पर के वाईसी होने के बाद 190 /- रुपए का गैस पाइप दिया जा रहा है नहीं लेने पर लेना अनिवार्य है कहकर जबरदस्ती थमाया जा रहा और कहा जाता है की दुघर्टना होने पर यहां पर आओगे इसलिए गैस पाइप लेना अनिवार्य है बल्कि एैसी सूचना आज तक जनहित में प्रचारित नहीं किया गया और न ही अपने तमाम हितग्राहियों के गैस पाइप की जांच करवाई केवल कनेक्शन देते तक ही काम करते हैं और उसके बाद हितग्राहियों की जवाबदारी बन जाती है, इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी विभाग भी कभी संज्ञान नहीं लेता है जिसके चलते गैस एजेंसी संचालक मनमानी कर अपना काम बना रहे।