धर्म जागरण हेतु बाल रत्न मंच सेवा समिति की पहल  श्री हनुमान चालीसा पाठ का हुआ शुभारंभ 

संस्कारधानी राजनांदगांव की भक्ति आराधना 15 मिनट धर्म के नाम
संस्कारधानी  के प्रत्येक घर-घर में होगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
आप अपने स्वयं के कर्म क्षेत्र में मिलकर करें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
राजनांदगांव संस्कारधानी की सेवाभावी संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा धर्म जागरण हेतु  संस्कारधानी की भक्ति आराधना  श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ    दिनांक 12 दिसंबर 2023 से शुभारंभ  मुख्य अतिथि रानी सूर्यमुखी देवी वार्ड26 के पार्षद शरद सिन्हा हुए उपस्थित सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथि  शरद सिन्हा द्वारा   भगवान गणपति माता लक्ष्मी प्रभु श्री राम एवं हनुमान जी का पूजन अर्चन किया गया प्रत्येक मंगलवार रात्रि *8:30 बजे स्थान लक्ष्मी माता मंदिर परिसर गुड़ाखू  लाइन हमाल पारा  राजनंदगांव   छत्तीसगढ़   संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि
संस्कारधानी राजनांदगांव की भक्ति आराधना सामूहिक हनुमान चालीसा  के मुख्य प्रभारी मनीष यादव एवं सह प्रभारी महेश शर्मा को बनाया गया है सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ  प्रत्येक मंगलवार 15 मिनट धर्म के नाम  संकल्प* से सिद्धि तक  नोट समय का विशेष ध्यान रखें।आयोजक स्वयं आप और हम संस्कारधानी  राजनांदगांव के समस्त छोटे-बड़े सभी  मंदिरों में  ठीक रात्रि 8:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन मिलकर करेंगे । संस्कारधानी के प्रत्येक   घर घर में बच्चे ,महिला, पुरुष  प्रत्येक मंगलवार  ठीक समय रात्रि 8:30 बजे   मिलकर हनुमान चालीसा पाठ करेंगे । घर-घर सामूहिक भक्ति आराधना  होगी
  संस्कारधानी राजनांदगांव के प्रत्येक व्यापारी बंधु , दुकानदार , कर्मचारी  एवं  उपस्थित ग्राहक बंधु बंधु   ठीक रात्रि 8:30 बजे मिलकर सामूहिक  हनुमान चालीसा पाठ स्वयं  करें व  दूसरों को प्रेरित करेंगे   मिलकर अलख जगायेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा में सहभागिता निभाएंगे ।
    आप और हम मिलकर संकल्प ले प्रत्येक   जन जन,घर-घर, गांव गांव,गली, मोहल्ले कॉलोनीयो   में मिलकर अलख जगाएंगे ।
अपनी संस्कारधानी राजनांदगांव को भक्ति आराधना में  प्रमुख   केंद्र बनाएंगे । सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजन के  मुख्य प्रभारी मनीष यादव संपर्क 7000941834
सह प्रभारी महेश शर्मा
संपर्क 9827497252 को बनाया गया है संस्कारधानी की भक्ति आराधना 15 मिनट धर्म के नाम का
 संचालन  संस्कारधानी की सेवाभावी संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति राजनंदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा किया जा रहा है सामूहिक हनुमान चालीसा के प्रारंभ पर बाल रत्न मंच सेवा समिति के उपाध्यक्ष संदेश जैन कोषाध्यक्ष मयंक कृष्ण शर्मा प्रचार प्रसार प्रभारी रितेश यादव कार्यकारिणी सदस्य   लोकेश अग्रवाल कैलाश गुप्ता प्रशांत अग्रवाल रोहित शर्मा एवं अन्य आयुष सिन्हा एवं विभिन्न महिला सनम ठाकुर  रीता यादव जय श्री कन्हैया इंडिया नागवंशी प्रतिभा खंडेलवाल  एवं अन्य महिलाएं व विभिन्न बच्चे अर्णव अग्रवाल सार्थक शर्मा युग खंडेलवाल गोपाल अग्रवाल वंदित शर्मा संचित खंडेलवाल ने हनुमान चालीसा पाठ में सहभागिता निभाई धर्म जागरण की पहल में संस्कारधानी के प्रत्येक जन सामान्य की सहभागिता हो इस उद्देश्य को लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles