राजनांदगांव। राजनांदगांव २६.१०.२०२३ को पंचमुखी हनुमान मंदिर में शाम ४ बजे राष्ट्रीय सनातन धर्म के परिषद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अरूण शंकर मिश्रा जी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजनांदगांव के पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर जी मिश्रा का शहर आगमन हुआ । जहां सर्वप्रथम पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सनातन धर्म परिषद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक जी व प्रदेश महामंत्री प्रियंक सोनी मौसमी शर्मा का तैलचित्र व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अरूण मिश्रा जी व संगठन मंत्री गणेश शंकर मिश्रा जी ने छत्तीसगढ़ में सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिये बात कही। तत्पश्चात छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष सनातन धर्म परिषद महासभा के संतोष पटाक ने उद्बोधन में कहा सनातन धर्म को छ.ग. के पूरे गाँव गाँव शहर -शहर सभी हिन्दू संगठनों से कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश में सभी जगह सनातन धर्म को पूरे छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ाने को कहा। पटाक ने यह भी बताया कि सनातन धर्म वह धर्म है जिसका प्रारंभ तो है मगर अंत नही यह धर्म वैदिक काल से चला आ रहा है सनातन धर्म के विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा जो सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते है इनका अंत हो जायेगा मगर सनातन धर्म कभी समाप्त नही होगा। ये छोटी मानसिकता के लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये ऐसा करते है। सत्य सनातन धर्म की प्रारंभ भगवान ब्रम्हा विष्णु महेश ने किया है अत: सनातन धर्म को बदनाम करने वाले लोग का शीघ्र ही अंत होगा। सनातन धर्म आज भी है कल भी है और हमेशा रहेगा। इस शुभ अवसर पर विष्णु साव, प्रशांत सोनी, राकेश ठाकुर, नंदूराम साहू, अग्निहोत्री जी, योगेश बागड़ी, नंदूराम साहू, अरूण गुप्ता, अनुप श्रीवास्तव, हरजीत सिंह भाटिया, अशोक पांडे, मनोज वैद्य, कमल साहू, मुकेश द्विवेदी, गुड्डू हटवार, अजीत जैन, प्रकाश सांखला, संतोष अग्रवाल, संतोष हुंका, जगदीश दुबे, हरिश गांधी, राजेश बिसने, संतोष सोनी, शारदा तिवारी व नेहा गुप्ता, मौसमी शर्मा, सरला खंडेलवाल, ममता शर्मा, रंजना शर्मा व अत्यधिक संख्या में सभी हिन्दू व धार्मिक संगठन उपस्थित हुए। सभा का संचालन हरिश गांधी ने की।