अति संवेदनशील क्षेत्र पाटनखास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद ने दिलाया मतदाता जागरूकता शपथ
मोहला 26 अक्टूबर 2023। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज अतिसंवेदनशील क्षेत्र पाटनखास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद ने मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को शपथ दिलाया। जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद ने मतदाताओं को संबोधन किया। उन्होंने मतदान दिवस 7 नवम्बर को मतदान करने के लिए सभी नागरिकों को प्रेरित किया और सभी नागरिकों से अपील किया कि सभी अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में रंगोली, शपथ ग्रहण, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली में पूरे गांव के गलियों का भ्रमण किया गया। स्व सहायता समूह की महिलाओ एवं समस्त ग्रामवासी शामिल हुयें। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर ने कहा की मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने मतदाता जागरूकता का महत्व बताते हुयें सभी लोगों को लोकतंत्र में सहभागी बनाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नारा लेखन एवं स्लोगन सभी दुकानों में लगायें जिससे मतदाता प्रेरित होकर मतदान करें। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता भी शामिल थे। जिन्हें मतदान का महत्व बताया गया। जोश उत्साह के साथ पाटनखास में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया। जनरल ऑब्जर्वर श्री शकील अहमद ने सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित कियें। उन्होंने कहा कि मतदान करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। पाटनखास में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पाटनखास पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर तहसीलदार मोहला सुश्री संध्या नामदेव, जनपद पंचायत मोहला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कंचन वाल्दे, बीएमओ मोहला श्रीमती सीमा ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles