सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने, एवं उपाध्यक्ष जोहन यादव को बनाया गया
राजनांदगाँव/ दिनांक – ०८/१०/२०२३ को रायपुर मठपारा शीलता मंदिर चौक के सामुदायिक भवन में प्रान्तीय कोसरिया यादव महासभा छ.ग. प्रदेश संगठन का विस्तार किया गया । इस दौरान २० जिला के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से दुर्ग के बोधन यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, समाज के जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगाँव के महामंत्री महेश यादव ने बताया कि, बोधन यादव की सामाजिक सक्रियता को देखते हुए सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है । इसके अलावा धमतरी के जिलाध्यक्ष जोहन यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है, एवं प्रीतम यादव को युवा यादव बनाया गया । अध्यक्ष बोधन यादव ने कहा कि यादव समाज को संगठित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में समाज की भागीदारी बढ़ाने के साथ शिक्षा पर भी जोर दिया जायेगा । जिसमें मानपुर-मोहला के जिले अध्यक्ष रामाधार यादव, राजनांदगांव जिला के कोसरिया यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कंसूराम यादव, खैरागढ़-छुईखदान के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, धमतरी जिला के अध्यक्ष जोहन यादव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया, जिसमें समस्त सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही है । जिलाध्यक्ष मोहला-मानपुर श्रीमती साधना यादव, शीलूराम यादव, फगुवाराम यादव, कार्तिक राम यादव, बाबूलाल यादव ईश्वर यादव, किशोर यादव, ओमप्रकाश यादव, रेखचंद यादव, राधेलाल यादव, अमर यादव, हरिश यादव, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
जिला कोसरिया यादव महासभा, राजनांदगाँव (छ.ग.) द्वारा प्रेषित किया गया है ।