छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई को उनके पार्टी के प्रति बेहतर क्रियाकलाप को देखते हुए राजनांदगांव लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी सुश्री शैलजा जी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सह प्रभारी डॉ चंदन यादव, सांसद सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़ की सहमति से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आगामी चुनाव को देखते हुए राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत तीन जिलों जिसमे कवर्धा, पंडरिया, खैरागढ़ एवं मोहला मानपुर विधानसभा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है साथ ही राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव,खुज्जी विधानसभा की जिम्मेदारी पूर्व सांसद पी आर खूंटे जी को प्रदान की गई है यहां यह बताना लाजिमी है की शाहिद भाई लगातार दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बने हैं वही कोरबा जिला कांग्रेस संगठन के प्रभारी के रूप में बेहतर कार्य कर वर्तमान में बालोद जिला कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। पार्टी की रीति नीति सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने में माहिर शाहिद भाई अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निर्वाह करते हैं जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की है शाहिद भाई के नियुक्ति से संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह का संचार हुआ है साथ ही शाहिद भाई को लगातार बधाइयां प्रेषित कर शुभकामनाएं दी जा रही हैं शाहिद भाई ने इस जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए प्रदेश प्रभारी सुश्री शैलजा जी सह प्रभारी डा चंदन यादव सांसद सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़ ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु के प्रति आभार व्यक्त किया है।