राजनांदगांव / शहर के गंज चौक में आशीर्वाद मंडल गणेशोत्सव समिति की स्थल सजावट इन दिनों आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। अष्टविनायक भगवान गणेश के स्थल सजावट के साथ भगवान शिव को जलार्पण वाले पं० प्रदीप मिश्रा के एक लोटा जल,सारी समस्या का हल वाली झांकी को देखने लोगों का सैलाब उमड़ पड़ रहा है । इससे चौक में मेले जैसा माहौल बना हुआ है। आशीर्वाद मंडल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता मुन्ना ने बताया कि मंडल के गणेशोत्सव पंडाल में रोजाना दोनों प्रहर भगवान श्री गणेश की बाजे- गाजे के साथ पूजा- अर्चना की जा रही है। इसी के साथ रोजाना मनोहारी श्री गणेश प्रतिमा व आकर्षक स्थल सजावट झांकी का दर्शन करने आने वाले भक्त जनो में हलवा, आलूपोहा ,खीर, पूड़ी खिचड़ी आदि प्रसादी वितरण कर सेवा कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि शहर के बड़े बड़े गणेशोत्सव समितियों के बीच बहुत ही कम समय में अपना विशेष स्थान बनाने वाले व स्थल सजावट झांकी में नगर निगम से पुरस्कार व सम्मान हासिल करने वाले आशीर्वाद मंडल को अपने शानदार चौदह वर्ष पूरे होने पर शहर के हार्डवेयर व्यवसायियों द्वारा मंडल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता मुन्ना का सम्मान किया गया । आशीर्वाद मंडल के उक्त भव्यायोजन को मंडल के संरक्षक श्री दिनेश गुप्ता ( पप्पु भैया) आत्मा राम कोशा अमात्य , आलोक गट्टाणी दिलीप गट्टाणी सहित गुप्ता परिवार के श्रीमती सुषमा गुप्ता व परिजनों का भरपूर सहयोग व साथ मिल रहा है। आशीर्वाद मंडल की श्री गणेश प्रतिमा स्थापना के दिन निकाली जाने वाली घोड़ा बग्घी सहित विशाल रथ में बाजे गाजे के साथ सनातन धर्म का धर्मध्वजा लहराते भव्य शोभायात्रा की शहर में एक विशेष पहचान बनी हुई है। इसी तरह अनंत चतुर्दशी के दिन धूमधाम के साथ मय झांकी के गणेश विसर्जन कार्यक्रम की भी धूम बनी रहती है। गणेशोत्सव के अंतिम दिन गणेश विसर्जन के लिए आशीर्वाद मंडल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता मुन्ना सहित अर्जुन साहू , संतोष श्रीवास, परमेश्वर, ज्ञानू आदि सहित इस की भव्य तैयारी की जा रही है। उक्त जानकारी समिति के संतोष श्रीवास ने दी है।