राजनांदगांव:- गोड़वाना युथ क्लब राजनांदगांव के तत्वाधान में दिनांक २४.०९.२०२३ दिन रविवार को गोंविद निर्मलकर आड़ोटोरियम में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हमारे गोड़वाना युवा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम करते हुए गोड़वाना युवक छात्र-छात्राओं एवं समस्त सामाजिक बंधुओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु गोड़वाना युथ क्लब एवं समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता के द्वारा आव्हान किया जाता है। अधिकाधिक संख्या में हमारे गोड़ समाज के समस्त महिला -पुरूष एवं बुर्जुगो से सादर अपील इस कार्यक्रम में आ करके शोभा बढाय़े।