उपभोक्ताओं को बिजली बिल हॉफ योजना का मिल रहा सर्टिफिकेट
राजनांदगांव, 08 सितम्बर 2023 – बिजली बिल हॉफ योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा फरवरी 2019 से घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव जिलें के अब तक 1 लाख 97 हजार घरेलु उपभोक्ताओं को 195 करोड़ 88 लाख 90 हजार रूपये की राशि तक की छूट मिल चुका है। विद्युत वितरण कंपनी इस योजना का लाभ उठाने वाले सभी उपभोक्ताओं को योजना शुरू होने के बाद से अब तक उन्हे मिली छूट की जानकारी सर्टिफिकेट बांटकर दे रही है।
बाक्स 01
गौरतलब है कि प्रदेश भर में फरवरी 2019 से बिजली बिल हॉफ योजना लागू की गई है। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर सीधे उनके बिजली बिल में ऊर्जा प्रभार में 50 प्रतिशत छूट का लाभ देते हुए बिजली जारी किया जा रहा है। इसकी जानकारी हिन्दी में बिल प्रिंट करके दी जा रही है वहीं अब इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को भी मिल रहा है, जिनका बिजली बिल छह माह से बकाया है। पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता सीमा दो महीने थी। ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया और कंपनी के बिलिंग सॉफ़्टवेयर में ज़रूरी संशोधन कर दिए गए हैं। इस योजना का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए सभी बकायेदार घरेलु उपभोक्ताओं से बकाया राशि के भुगतान हेतु अपील की जा रही है, ताकि उन्हे भी इस योजना का लाभ मिल सके।
बाक्स 02
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई बिजली बिल हॉफ योजना के अन्तर्गत राजनांदगांव जिलें के 01 लाख 97 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को 195 करोड़ 88 लाख 90 हजार, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलें के 57 हजार 938 घरेलू उपभोक्ताओं को 42 करोड़ 78 लाख 77 हजार एवं मोहला-मानपुर-चौकी जिलें के 39 हजार 600 घरेलू उपभोक्ताओं को 30 करोड़ 07 लाख 12 हजार रूपये इस तरह राजनांदगांव वृत्त के कुल 03 लाख 38 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को 268 करोड़ 74 लाख रूपये तक की छूट फरवरी 2019 से अब तक मिल चुका है। वहीं अब छः माह से बिजली बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलना आरंभ हो गया है। इस योजना का लाभ उठाने वाले सभी उपभोक्ताओं को योजना शुरू होने के बाद से अब तक उन्हे मिली छूट की जानकारी घर-घर सर्टिफिकेट बांटकर दे रहें हैं।