कवर्धा, 05 सितम्बर 2023। समर्थन सेंटर फार डेवलपमेंट के तत्वाधान एवं नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के मागदर्शन में इंदिरा गाँधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि श्री भूपेंद्र चंद्राकर, नायब तहसीलदार पूजा सिंह शर्मा, नगर पंचायत अधिकारी श्री कोमल राजपूत, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्री सौरभ कुमार निषाद, जिला समन्वयक रेड क्रॉस सोसायटी श्री बालाराम साहू, मधुसुदन राजपूत वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक, उमाशंकर कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी श्री कोमल राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री सौरभ निषाद ने युवाओं को पंच प्रण-नागरिक कर्तव्य, एकता एकजुटता युवा संवाद का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता को बनाए रखना एवं आपसी भाईचारा कायम रखते हुए, युवाओं को नागरिक कर्तव्य का पालन करना हैं, साथ ही साथ युवाओं के व्यक्ति विकास के संबंध में जानकारी दी। श्री उमाशंकर कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि भारत का संविधान के प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं युवाओं को व्यक्ति विकास के बारे में बताया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया।