जिला राजनांदगांव के डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनेसरार में वार्ड नं.8-9 में नाली और सी.सी. रोड के अभाव में रास्ते में चलना मुश्किल हो गया है, दोनों ही वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र है जहां गांव के सारे छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में प्रतिदिन पढ़ने और खेलने जाते हैं और रास्ता दलदल कीचड़ युक्त होने के चलते बच्चे गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं और बड़ों का चलना भी दूरभर हो गया है सरपंच श्रीमती राधिका जी से बात करने पर बताया कि कई बार जनपद और संबंधित विभाग से सी.सी. रोड और नाली निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर मांग की जा चुकी है किन्तु आज तक कोई आबंटन नहीं मिला, जिसके चलते गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और सारा दोषारोपण सरपंच पर किया जाता है सरपंच और समस्त पंचों ने एक स्वर में अपनी पंचायत की पीड़ा बताई और जल्दी से जल्दी कार्य हेतु राशि प्रदान करने की मांग की है।