साल्हेवारा–आज दिनांक 5 सितंबर शिक्षक दिवस ग्राम नवागांव शिक्षक सम्मान में पहुंचे मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि ताहमिद खान कादरी ने शिक्षकों का सम्मान किया।इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि गोव
र्धन मरावी ईश्वर दास मानिकपुरी गुणवान धुर्वे सोनू भास्कर नरेंद्र पटेल गेंदालाल साहू दुर्गेश साहू गावस्कर पटेल गोवर्धन पटेल समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। नवागांव शिक्षक बकस राम साहू परमेश्वर कौशिक बसंत कुमार चंद्रवंशी राजेश कुमार बोरकर सुभद्रा डोंगरे पुष्पा पटेल दुर्गा मरावी आदि शिक्षकगण स्कूलों में शिक्षक दिवस पर मौजूद रहकर अध्यापन कार्य मे लगे रहते हुवे शिक्षक दिवस मनाए।।