राज्य शिक्षक सम्मान पुरुस्कार समारोह में शामिल होंगे तुलेश्वर कुमार सेन

तुलेश्वर कुमार सेन को मिलेगा राज्य शिक्षक सम्मान

 

छुई खदान _ राज्य शिक्षक सम्मान पुरुस्कार समारोह वर्ष 2023 में चयनित शिक्षकों को मिलेगा सम्मान पत्र। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राज्य शिक्षक सम्मान का आयोजन 05 सितंबर 2023 को रायपुर में स्थित राजभवन के दरबार हाल में किया जा रहा है । इस वर्ष 48 शिक्षकों का सम्मान होना है। राजनांदगांव जिले से श्री तुलेश्वर कुमार सेन और श्रीमती पारुल चतुर्वेदी का चयन हुआ है। शिक्षक तुलेश्वर कुमार सेन एक संघर्ष शील शिक्षक है।एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद भी अपने दैनिक जीवन और शिक्षकीय कार्यकाल के चुनौतियों को स्वीकार करते हुए इस सम्मान समारोह का हिस्सा बना है।अपने जीवन का सत्रह साल वनांचल क्षेत्र में देते हुए यह कामयाबी को पाया है।अपने शिक्षकीय कार्यों के अलावा समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प लेकर चल रहे हैं।शिक्षा ,साहित्य और समाज सेवा के लिए भी बहुत सारे मंचों पर सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।आकाशवाणी रायपुर के कार्यक्रमों से भी जुड़े हुए हैं।लघु फिल्म में भी अपनी भूमिका निभाते हैं।दिनांक 04 सितंबर 2023 को एस सी ई आर टी शंकर नगर में स्थित गेस्ट हाउस में प्रात: 08 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित किया गया है।शिक्षकों के साथ आने वाले किसी भी परिजन को अनुमति नहीं दी गई है।दिनांक 04 सितंबर 2023 को ही राजभवन में प्रवेश दे दी जाएगी।अत: सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।दिनांक 05 सितंबर 2023 को प्रात: 10 बजे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन के दरबार हाल में महामहिम माननीय राज्यपाल जी और माननीय मुख्यमंत्री जी,छत्तीसगढ़ शासन तथा स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में संपन्न होगा।इस कार्यक्रम के लिए शिक्षकों का पोशाक शालीन होना चाहिए।उक्त स्थान पर फोटोग्राफर की व्यवस्था होगी।राज्य शिक्षक सम्मान में चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव,श्री राजेश सिंह जी,संयुक्त संचालक श्री खरे सर जी,श्रीमती राव मैडम, जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ _छुई खदान _गंडई, श्री वी के राव सर जी,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर डडसेना जी ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी सुधाकर जी,त्रिपाठी सर जी, बी आर सी छुई खदान श्री सतीश श्रीवास्तव सर जी, बी आर सी खैरागढ़ सुजीत चौहान जी ,प्रधान पाठक पैलीमेटा श्री शिव रेखा साहू जी, सरपंच श्रीमती रेखा दुर्गेश पाल,जिला सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल ,प्रधान पाठक अचानकपुर सुमित्रा कामड़े जी,संकुल समन्वयक पैलीमेटा, श्री उपेन्द्र कुमार देवांगन जी,संकुल प्राचार्य श्री निरंजन साहू जी, व्याख्याता श्री ताम्रध्वज जी,संकुल समन्वयक श्री जी आर टंडन जी,संकुल प्राचार्य श्री आनंद वहाने जी , दीपक तिवारी,रामकुमार वैष्णव,मेघेश ,श्री गोकुल राम वर्मा, ओगेश्वरी धुर्वे,पत्रकार मित्र सर्व श्री दिलीप कुमार शुक्ला,विनोद नामदेव,रवि रजक, शैलेंद्र तिवारी,नीलम वैष्णव,अवधेश मिश्रा,हितेश मानिकपुरी,सन्नी यादव,यतीश साहू,गंगा राम पटेल, सज्जाक खान जी ने बधाई दिया है। पूर्व प्राचार्य सुश्री साधना अग्रवाल जी, श्री डी आर साहू सर जी,जिला सेन समाज राजनांदगांव, श्री शेष नारायण शांडिल्य,श्री धन्नू लाल सेन अधिवक्ता,पूर्व पार्षद श्री देवशरण सेन ने बधाई दिया है।किसी प्रकार की जानकारी और समस्या होने पर श्रीमती नवनीता सिंह, उप प्राचार्य , डाइट शंकर नगर रायपुर मोबाइल नंबर 9826125135,श्री संजीत शर्मा,9098347999 एवम बृनिशा एक्का 7771985332 से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles