दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज ने की टिकिट की मांग

दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज (छ ग ) द्वारा अपने समाज को विधान सभा चुनाव मे

प्रतिनिधित्व देने के लिए राष्टीय कांगेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी को लगभग पांच- पांच सीटों पर टिकट देने हेतु पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आवेदन दिया गया। टिकट के लिए समाज ने अनेक तर्क दिए समाज के प्रमुखों ने कहा है कि यह समाज सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में अग्रणी समाज रहा है । हमारे समाज से राजनीतिक नेतृत्व में दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। और सर्वसमाज के लिए जन कल्याणकारी कार्य किए तथा उनके मार्गदर्शन पर चलकर ,कूर्मि दाऊ प्यारेलाल बेलचंदन ने भी राजनीतिक सफर में समाज को आगे बढ़ाया है। दोनों के बाद हमारा दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज बिना नेतृत्व व प्रतिनिधित्व न मिलने के कारण पीछे जा रहा है। जनसंख्या की दृष्टि से हमारे दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज का लगभग साढ़े चार लाख है। इस जनसंख्या के अनुरूप हमारे दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज को नेतृत्व व प्रतिनिधित्व करनें का अवसर नहीं मिल पा रहा है। हमारे दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के बहुतायत विधानसभा क्षेत्र में हमारे दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें। और कम से कम पांच विधानसभा क्षेत्र जैसें दुर्ग ग्रामीण 63, गुण्डरदेही 61, बालोद 59, राजिम 54, राजनांदगांव 75 इन विधानसभा क्षेत्र में हमारे समाज के बहुतायत लोग निवास रत है। अतः इन पांच विधानसभा क्षेत्र में दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें। समाज ने आशा व्यक्त की है कि हमारी भावनाओं को भली-भांति समझ कर पांच विधानसभा क्षेत्र में हमारे दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर केन्द्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख , केन्द्रीय युवा उपाध्यक्ष कमलेश देशमुख, उत्तम देशमुख, हेमंत देशमुख, तिलक राम देशमुख,शैलेश देशमुख, प्रदीप कोठिया देशमुख, योगेंद्र देशमुख, दुष्यंत देशमुख, सागर देशमुख आदि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज,संगठन महासचिव मनजीत सिंह गैंदू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री(संगठन) पवन साय आदि नेताओ से मुलाकात का टिकट की मांग की।

यह जानकारी दिल्लीवार कुर्मी समाज केंद्रीय कार्यकारिणी के युवा अध्यक्ष श्री योगेश्वर देशमुख ने दिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles