राजनांदगांव/ नगर की बहुआयामी संस्था यामिनी क्रीड़ा एवं कला केन्द्र द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए है । संस्था के अध्यक्ष रीतेश देवांगन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा विगत दिनों ठा. प्यारेलाल स्कूल में पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी, जिसमें चार विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देेते विभिन्न आकृतियों को अपनी चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया था । वर्ग ‘अ’ (नर्सरी से पाँचवीं तक) में प्रथम – मान्यता यादव, द्वितीय – आराध्या बाजपेयी एवं, तृतीय – भव्यांश ठाकरे वर्ग ‘ब’ (छठवीं से आठवीं) में प्रथम पृष्टी देवांगन, द्वितीय -गरिमा साहू, एवं सागर देवांगन, तृतीय – टिशा साहू एवं गीतिका वैष्णव । वर्ग ‘स’ (नवमीं से बारहवीं) में प्रथम काव्य देवांगन, द्वितीय – सौरभ देवांगन, तृतीय आरोही कुंजाम एवं शेशांत बिसने । वर्ग ‘द’ (कॉलेज एवं ओपन) में प्रथम पारूल डुंभरे, द्वितीय, गगन वैष्णव तृतीय अनन्या स्वर्णकार । सभी विजेता प्रतिभागियों को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा । आयोजन को सफल बनाने में ठा. प्यारेलाल सिंह उ.मा. शाला के प्राचार्य भूषण साव, यामिनी क्रीड़ा एवं कला केन्द्र के अध्यक्ष रीतेश देवांगन सचिव पूनाराम यादव, वरिष्ठ प्रशिक्षक राकेश यादव, गजानन पाटिल, आशीष यादव, जयेश मुदलियार, पोषण यादव, उदेराम देवांगन, अजय चौरसिया, भावना राऊड़, भीष्म देवांगन, जय यदु, उमाशंकर साहू, पारूल डुंभरे, चित्रा महिलांगे, निश्चय बुराड़े, मनीष यादव, विमल शर्मा, तरूण भास्कर गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, आदर्श गुप्ता, राहुल मिश्रा, आदर्श राजपूत, अजय श्रीवास्तव, राहुल सोनसाकरा व सदस्यों का सहयोग रहा ।