लालबाग सिंधु भवन राजनांदगांव में भारतीय सिंधु सभा महिला विंग के द्वारा सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा एकता अथवा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सावन की मौज कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान शिव की स्तुति की गई जिसमें समाज की वेशभूषा, व्यंजन ,भाषा एवं संस्कृति संबंधित बातों पर विशेष आयोजन किया गया कार्यक्रम में सिंधी साहित्य ,डांस, कविता ,मुहावरे एवं अन्य प्रतियोगिता रखी गई थी तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों की उपस्थिति रही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि .. श्रीमती मानसी गंगवानी मेंबर ऑफ़ रेड क्रॉस सोसाइटी. को आमंत्रित किया गया एवं हेमू कालानी नगर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री मन्नू मल मोटलानी व रिद्धि सिद्धि सिंधी समाज के अध्यक्ष श्री रमेश गंगवानी सहित अन्य पचजनों को बतौर अतिथि बुलाया गया जिन्होंने इस आयोजन की बेहद सरहाना की व समाज के प्रति संस्कृति, भाषा व सभ्यता हेतु जागरूकता को बेहद ही आवश्यक माना और समय के साथ ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए इस बात पर भी जोर दिया l कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे आयोजन में मुख्य रूप से समाजसेवी आवत राम तेजवानी शंकर ज्ञानचंदानी ,गुरमुख दास वध श्री अर्जुन दास एवं भारतीय सिंधु महिला सभा की अध्यक्ष पूजा मोटलानी ,उपाध्यक्ष दिशा बत्रा, कार्यकारिणी, रिया अंदानी नीता मोटलानी हेमा मखीजा बबीता आहूजा मीणा ठाकवाणी प्रिया रामचंदानी ,कविता, तारा उभरानी ज्योति उभरानी , शांति मोटलानी, भावना मोटलानी ,भाविका मोटवानी,नीलू मनकानी वंदना रूप चांदनी पूजा रूप चांदनी पायल लालवानी ,प्राची बजाज ,मंजू मोटलानी, तुलसी वाधवानी ,साधना दुल्हनी मनीषा छतवानी,उपस्थित रहे l