रेवाडीह पार्षद गामेंद्र नेताम ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु भरा दावेदारी फार्म,सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थक

जिला आदिवासी गोंड़ समाज अध्यक्ष एवं सर्व समाज संगठन अध्यक्ष का मिला समर्थन अनुसंशा पत्र

 

रेवाडीह वार्ड के पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति नगर पालिक निगम गामेंद्र नेताम ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के सांथ राजनांदगांव विधानसभा से दावेदारी फॉर्म ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली जी के पास जमा किया।

      इसके पूर्व कुछ दिन पूर्व गामेंद्र नेताम ने विधानसभा दावेदारी का फार्म ब्लाक अध्यक्ष जी से प्राप्त किया था।जिसे जमा करने गामेंद्र नेताम अपने सैंकड़ों समर्थकों के सांथ पहुंचे थे।जिसमें सर्वप्रथम ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली एवं सूर्यकांत जैन जी का फूलों का हार पहनाकर, कांग्रेस गमछा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए अपना फार्म जमा किया।इस अवसर पर इनके सांथ प्रमुख रूप से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक,सर्वसमाज संगठन के जिला अध्यक्ष विष्णुदेव ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि पेंड्री वार्ड क्र.20 से इशाक खान, मेडिकल कॉलेज वार्ड क्र 21 से कमलेश साहू, वरिष्ठ काँग्रेसजन चरण कोमरे,जगदीश रजक,विनोद साहू,छोटू कोमरे,विशाल साहू,झाड़ू राम साहू,पंचराम अरकरा,गोविंद कुंजाम,पप्पू साहू,देवनाथ सिन्हा, योगी साहू,पिन्टू श्रीवास,मोहित श्रीवास,उमेश राजपूत,डॉ मनीष बैस,मनोज मंडावी,संजू कोमरे, मानिक कोमरे,शिवा निर्मलकर, ठाकुरराम साहू,माधुरी साहू,सुभरन अरकरा,उर्मिला निषाद,8 वी बटालियन से नीतू हिरकने, प्रिया श्रीवास्तव, सुशीला लकड़ा, उषा रानी, रिजवाना बिछिया, होलिका ठाकुर एवं वार्डवासियों की व कांग्रेसी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत ने दी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles