इसके ऊर्जीकृत होने से डोंगरगढ़ शहर सहित 65 हजार 646 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
डोंगरगढ़ 23 अगस्त 2023 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए उन क्षेत्रों में पारेषण व वितरण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित 132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र में 40 मेगावोल्ट एम्पीयर का दूसरा अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इससे वहां के स्थानीय एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर वोल्टेज के साथ बिजली मिल सकेगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विद्युत पारेषण व वितरण प्रणाली को मजबूत करने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में डोंगरगढ़ स्थित 132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र में 40 एमव्हीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता का एक नया अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। आज इसे सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया। जिससे इस उपकेन्द्र की क्षमता 80 एमव्हीए हो गई है। इसकी लागत 3.25 करोड़ रुपए है।
राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी0के0 मेश्राम ने बताया कि डोंगरगढ़ स्थित 132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र में 40 एमव्हीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता के नये अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के क्रियाशील हो जाने से डोंगरगढ़ शहर सहित 209 गांवों के 65646 घरेलू उपभोक्ताओं सहित किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी, साथ ही औद्योगिक इकाईयों को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। पहले डोंगरगढ़ स्थित 132/33 के0व्ही0 उच्चदाब उपकेन्द्र में स्थापित 40 एमव्हीए पॉवर ट्रांसफार्मर के माध्यम से आठ से अधिक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों में विद्युत सप्लाई की जाती थी, अत्याधिक विद्युत लोड़ होने के कारण लो वोल्टेज एवं लाईन में व्यवधान की संभावना बनी रहती थी। अब इस सब-स्टेशन की क्षमता 40 एमव्हीए से बढ़कर 80 एमव्हीए हो गई है, जिससे यह समस्या दूर होगी।
इस अवसर पर पारेषण कंपनी के मुख्य अभियंता श्री जी0 आनंद राव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री वी0के0 दीक्षित, अधीक्षण अभियंता श्री एस0के0 शर्मा, श्री सुनील कुमार भुआर्य, कार्यपालन अभियंता श्री एन0के0 साहू, श्री वीरेन्द्र कुमार, श्री सत्येन्द्र कुमार लोन्हारे, सहायक अभियंता श्री अरूण कुमार साहू, श्री माधवराव सिरके, श्री प्रवीण शुक्ला सहित अन्य विद्युतकर्मी उपस्थित हुए।