टिकट मिली तो कांग्रेस पार्टी को निराश नहीं करूंगा इस प्रतिष्ठापूर्ण सीट को जीतकर दिखाऊंगा -राजेश गुप्ता
राजनांदगांव।भाजपा ने जहां एक्कीस सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है तो वहीं कांग्रेस द्वारा टिकट के दावेदारों को टिकट के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने ब्लाक अध्यक्षों को अधीकृत किया गया है।इसी तारतम्य में इंदिरा नगर (झूलेलाल वार्ड नंबर 41) के पार्षद,मेयर इन कौंसिल के विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के चेयरमेन तथा अखिल भारतीय कांग्रेस एससी-एसटी विभाग दिल्ली द्वारा अधीकृत डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र 74 के लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (प्रभारी) राजेश गुप्ता चंपू ने दिनांक 20 अगस्त दिन रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर टिकट के लिए आवेदन पत्र जमा करने बैठे , दक्षिण ब्लाक अध्यक्ष माननीय सूर्यकांत जैन जी के पास राजनांंदगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र क्रमांक 75 के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित करने फार्म जमा किया।गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी राजेश गुप्ता चंपू ने समय -समय पर विधायक ,महापौर पद के लिए हुए चुनाव में ताल ठोक चुकें हैं।जिसमें जनता द्वारा उन्हें सम्मानजनक मत दिया है।सनद रहे कि इनकी माता श्रीमती शिवकली देवी गुप्ता जी इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 41 की पूर्व पार्षद रहीं हैं,वहीं राजेश गुप्ता की हम चर्चा करें तो वे भी काफी लोकप्रिय और मिलनसार व्यक्ति के धनी व्यक्ति हैं, गरीबों व जरूरतमंद लोगों को बीना प्रचार – प्रसार से सहयोग करतें हैं, इनकी लोकप्रियता का पैमाना यह है कि इनका निवास स्थान बसंतपुर वार्ड नं46 है और जनता जर्नादन से मिले भरपूर आशिर्वाद से झुलेलाल वार्ड नंबर 41 इंदिरा नगर क्षेत्र से पार्षद पद पर निर्वाचित हुए हैं वहीं राजेश गुप्ता चंपू को राज्य सरकार के आवास एवं पर्यावरण,परिवहन विभाग के दबंग लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री माननीय मोहम्मद अकबर जी का समय – समय पर मिलता है।यही कारण है कि राजेश गुप्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति -अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के शीर्ष नेतृत्व ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन की(प्रभारी) की जिम्मेदारी सौंपी है और उक्त जिम्मेदारी को राजेश गुप्ता चंपू द्वारा तन -मन -धन लगाकर क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर रहें हैं साथ ही साथ महापौर परिषद नगर पालिक निगम राजनांदगांव के विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग में चेयरमेन के रुप में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें हैं।निश्चित तौर पर सबके चेहते राजेश गुप्ता चंपू को कांग्रेस पार्टी राजनांंदगांव विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फायनल करती है तो,कांग्रेस पार्टी को निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा,क्योंकि राजेश गुप्ता चंपू ही कांग्रेस पार्टी से एक ऐसा प्रत्याशी हो सकता है जो कि भारतीय जनता पार्टी से राजनांदगांव विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी ,पूर्व सांसद मधूसूदन यादव जी या नीलू शर्मा जी या कोई भी प्रत्याशी हो ,उसे कड़ी टक्कर देकर जनता के आशीर्वाद से सीट को कांग्रेस की झोली में डालने सामार्थ्य रखतें हैं।कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि एक बार राजेश गुप्ता चंपू को राजनांदगांव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का अधीकृत उम्मीदवार घोषित किया जाए।राजेश गुप्ता चंपू ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी माननीया कुमारी शैलजा जी ,जनप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी,लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी सहित शीर्ष नेताओं का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।