राजनांदगांव/ दिनांक १९/०८/२०२३ भी आयोजित इंटेक क्विज प्रतियोगिता रॉयल किड्स कवेंट में सम्पन्न हुई उक्त क्विज प्रतियोगिता में राजनांदगांव शहर के ८ शालाओं के प्रतियोगियो ने भाग लिया, रॉयल किड्स कान्वेट, महारानी लक्ष्मी बाई, गायत्री स्कूल, युगांतर पब्लिक स्कूल, नीरज पब्लिक स्कूल, वेसलियन स्कूल, कन्हारपुरी स्कूल के कक्षा ७वीं से ९ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, उक्त प्रतियोगिता में प्रतियोगियो से भारतीय विरासत सामान्य ज्ञान व छ.ग. से संंबंधित प्रश्न २ राउन्ड में पूछें गये पहले २० प्रश्न लिखित व ५ प्रश्न ओरल राउन्ड के थे लगभग ८० प्रतियोगियो में प्रथम स्थान गायत्री स्कूल के प्रतिभागी कुमारी हवल भीमयानी एवं छात्र कमलेश जैन को प्राप्त हुआ । इन दोनों को अगली राउन्ड में रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेंगे जहाँ से जीतने पर नई दिल्ली इंटेक (भारतीय सांस्कृतिक निधि) हेड आफिस लोधी रोड में सम्मानित किया जावेगा ।