राजनांदगांव ने अपना स्वर्ण जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया इसमें सबसे पहले शंकर जी का पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका पूर्ण विधि विधान से पूजन पाठ किया गया उसके बाद समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए अंत में शानदार शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण सदर बाजार भारत माता आजाद चौक मानव मंदिर फव्वारा चौक होते हुए शीतला मंदिर में समाप्त की गई
चौरसिया समाज के द्वारा सावन में प्रतिदिन मिट्टी के शिवलिंग बनाई जाती और प्रतिदिन उनका विसर्जन किया जाता है यह पूजन कार्य पूरा सावन मास चलता है भवन के अभाव में यह पूजन कार्य सब अपने घर अलग-अलग प्रतिदिन करते हैं नाग पंचमी को चौरसिया दिवस के रूप में भी जाना जाता है इस दिन पूरा समाज एकत्र होकर भगवान शिव एवं नागदेव का पूजन करता है पूजन के तत्पश्चात पूरे समाज का भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाता है सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं विविध कार्यक्रम सम्मिलित होते हैं यह कार्य भवन के अभाव में किराए से लिए गए भवन में किया जाता है इस वर्ष नाग पंचमी पर्व हमने महालक्ष्मी मंदिर सदर बाजार में मनाई और बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ नाग पंचमी का पर्व मनाया