नागपंचमी के अवसर पर शीतला माता मंदिर प्रांगण में ग्राम मोखला की मातृशक्तियों व बंधुओं द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें पचरी की साफ सफाई ,प्रांगण की सफाई के अलावा पीपल पेड़ के पास के दुर्गम रास्ते पर मुरमी बिछाया गया । अब मजदूरों और किसानों को उस रास्ते पर चलने में काफी सुविधा होगी ।बारिश और कीचड़ के समय पीपल पेंड़ के पास हमेशा फिसलन और गिरने का डर बना रहता था ।इस अवसर पर श्रीमती निर्मला साहू पंच,श्रीमती सीता साहू मितानीन,श्रीमती फुलेश्वरी साहू पूर्व पंच, जामिन मंडलिन,श्रीमती पूनम साहू ,श्रीमती मोतिम साहू,श्रीमती निर्मला साहू(गौतम),श्रीमती तारण साहू ,श्रीमती राधिका साहू (घनश्याम),श्रीमती रितेश साहू,श्रीमती अनिता साहू,श्रीमती ललेश साहू,श्रीमती राधिका साहू (गिरधारी),श्रीमती अन्नपूर्णा साहू,श्रीमती भान साहू,कु कमलेश्वरी साहू, मूलचंद साहू, भूपेंद्र साहू ,जितेन्द्र साहू ,लखनलाल साहू, ने इस सेवाकार्य में भाग लेकर निःस्वार्थ सहयोग प्रदान किए ।