तीज महोत्सव में महिलाओं ने उठाया झूले का आनंद
राजनांदगांव खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सरला खंडेलवाल ने बताया कि सावन तीज महोत्सव का आयोजन स्थल एलिगेंट कॉलेज परिसर राजनांदगांव में दिनांक 19 अगस्त 2023 समय दोपहर 3: 00 से खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया पूरे परिसर को आकर्षक नयनाभिराम हरीतिमा हरियाली से ओतप्रोत कर सजाया गया l कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए ग्रीन थाली सजाओ प्रतियोगिता , सावन सुंदरी प्रतियोगिता, एवं विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता वंशिका खंडेलवाल द्वितीय विजेता शिव खंडेलवाल ,थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रीना खंडेलवाल ,द्वितीय विजेता श्वेता खंडेलवाल , सावन सुंदरी विजेता शिवानी खंडेलवाल को पुरस्कार दिया गया l विशेष अतिथि के रूप में नंदा खंडेलवाल, सुनीता सोनी उपस्थिति रही उन्हें भेंट स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया l समाज की ओर से संरक्षक रेणु खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल , मधु खंडेलवाल, नीना खंडेलवाल एवं समाज की सभी महिलाओं ने श्रावण तीज महोत्सव में सहभागिता निभाई व श्रवण झूले का एक दूसरे को झूला झूल कर भरपूर आनंद उठाया । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अंजू खंडेलवाल एवं सह सचिव विनीता खंडेलवाल द्वारा किया गया l उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने में सचिव भगवती खंडेलवाल ,कोषाध्यक्ष शशि खंडेलवाल ,प्रचार प्रसार प्रभारी प्रतिभा खंडेलवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य रितु खंडेलवाल, संध्या खंडेलवाल मेघा खंडेलवाल, नीलम खंडेलवाल ,प्रिया खंडेलवाल, माधुरी खंडेलवाल ,पूजा खंडेलवाल ,पिंकी खंडेलवाल, रोशनी खंडेलवाल, रितु खंडेलवाल सहित पूरी कार्यकारिणी ने श्रावण श्रावण तीज महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई l