बाल रत्न मंच सेवा समिति के कोषाध्यक्ष कृष्णा मयंक शर्मा एवं सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि संत महापुरुषों का सानिध्य एवं सेवा का अवसर बड़े भाग्य से मिलता है संस्कारधानी राजनांदगांव में होने वाले विभिन्न धार्मिक शोभायात्रा , विभिन्न सामाजिक शोभा यात्रा एवं सेवाभावी आयोजनों में सेवा भावना का परिचय देते हुए
संस्कारधानी राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था गौ सेवा रथ दो रोटी बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा संस्था की ओर से स्वागत सत्कार किया जाता है l इसी कड़ी में संस्कारधानी राजनांदगांव में बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट एवं कस्तूरबा महिला मंडल द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा की भव्य शोभायात्रा श्रावण मास के शुभ अवसर पर दिनांक 20 अगस्त 2023 को निकल गई शोभा यात्रा का स्वागत नगर की सेवाभावी संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा रामाधीन मार्ग श्याम कुटी के नीचे से पुष्प वर्षा कर , शिव पुराण पोथी एवं कथावाचक पंडित विनोद गोस्वामी जी महाराज का तिलक पूजन माल्यार्पण कर आरती उतारी गई साथ ही शोभायात्रा में उपस्थित भक्तों के लिए शुद्ध जल एवं 500 नग चिप्स प्रसादी का वितरण किया गया इस दौरान सेवा में समर्पित स्वयंसेवक संरक्षक राजकुमार अग्रवाल कमल किशोर साहू संजीव अग्रवाल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सचिव सचिव सौरभ खंडेलवाल कोषाध्यक्ष कृष्णा मयंक शर्मा प्रचार प्रसार प्रभारी रितेश यादव कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत अग्रवाल महेश शर्मा चैतन्य अग्रवाल मनीष यादव शैलेश शर्मा राहुल अग्रवाल रोहित शर्मा, फतेह लाल साहू संस्था के सेवाभावी छोटे नन्हे युग खंडेलवाल अर्णव अग्रवाल सार्थक शर्मा प्रखर अग्रवाल संचित खंडेलवाल गोपाल अग्रवाल वैदिक शर्मा श्रेष्ठ अग्रवाल वंदित शर्मा, रक्षित शर्मा बच्चों ने भी सहभागिता निभाई
उपरोक्त जानकारी बाल रत्न मंच सेवा समिति संस्था के प्रचार प्रसार प्रभारी रितेश यादव ने दी