अनियमितता पाए जाने पर दिया गया नोटिस
कवर्धा, 21 अगस्त 2013। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कृषि विभाग उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन जिला निरीक्षण दल एवं क्षेत्रीय खाद बीज, कीटनाशक निरीक्षकों द्वारा जिले के सभी विकासखंडो में निरंतर खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्रों की जॉच की जा रही है। विकासखंड पंडरिया के भावना कृषि केंद्र, रुपाली कृषि केंद्र कांपादाह और कवर्धा विकासखंड के बालाजी कृषि केंद्र ग्राम बिरकोना का औचक जाँच कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी संधारण नहीं, विक्रय दर चस्पा नहीं करने, पॉश मशीन तथा गोदाम में रखे भौतिक स्टॉक में अंतर एवं भण्डारण विक्रय की जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने सम्बन्धी अनियमितता पायी गई, जो उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खण्ड 35 (1), खण्ड 35 (1) (इ) का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब चाहा गया है। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान कीटनाशी बिल बुक संधारित ना करने, स्टॉक रजिस्टर ना बनाने, कीटनाशी विक्रय दर का प्रदर्शन ना करने एवं भण्डारण विक्रय की जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने संबंधी अनियमितता पाए जाने के कारण कीटनाशी नियम 1971 के नियम 15, 10(4), 10(क) के उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब माँगा गया है, समय पर नोटिस का जवाब ना मिलने पर कृषि केंद्र का लाइसेंस निरस्त कर वैधानिक करवाई की जाएगी।