राजनांदगांव के अंतर्गत शिवधाम मुड़पार में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से चल रहे श्री अर्धनारीश्वर एवम् द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित श्री शिव महापुराण के तृतीय दिवस कथा व्यास आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री जी महाराज ने शिव महापुराण की पावन कथा का वर्णन करते हुए कथा क्रम में आज संध्याकाल सत्र में कथा के अंतर्गत भगवान श्री शाम्ब सदाशिव के द्वारा सृष्टि उत्पत्ति की कथा अर्धनारीश्वरा अवतार और महाकाली का अवतार की पावन कथा सुनाई साथ ही पूज्य महाराजश्री जी ने कहा की एक सामान्य जीव दीपदान के माध्यम से धनपति कुबेर के मित्र बने भगवान शिव से उनकी मित्रता हुई और दीप दान की अनंत महिमा का श्रवण कराया कथा सुनने गांव के अनेक वरिष्ठ जन पधारे जिसमे मुख्य रूप सेराजनांदगांव के अंतर्गत शिवधाम मुड़पार में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से चल रहे श्री अर्धनारीश्वर एवम् द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर आयोजित श्री शिव महापुराण के तृतीय दिवस कथा व्यास आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री जी महाराज ने शिव महापुराण की पावन कथा का वर्णन करते हुए कथा क्रम में आज संध्याकाल सत्र में कथा के अंतर्गत भगवान श्री शाम्ब सदाशिव के द्वारा सृष्टि उत्पत्ति की कथा अर्धनारीश्वरा अवतार और महाकाली का अवतार की पावन कथा सुनाई साथ ही पूज्य महाराजश्री जी ने कहा की एक सामान्य जीव दीपदान के माध्यम से धनपति कुबेर के मित्र बने भगवान शिव से उनकी मित्रता हुई और दीप दान की अनंत महिमा का श्रवण कराया कथा सुनने गांव के अनेक वरिष्ठ जन पधारे जिसमे मुख्य रूप से