74 वर्षीय पदम्म श्री डॉ. किरण सेठ द्वारा साइकिल यात्रा
आज राजनांदगांव आ रहे हैं स्पीक मैके के संस्थापक
राजनांदगांव. भारती कला एवं संस्कृति और भारती पुरातन शास्त्रीय संगीत नृत्य को बच्चों एवं युवाओं के साथ जोडऩे वाले स्पीक मैके के संस्थापक 74 वर्षीय पदम्म श्री डॉ. किरण सेठ जी नईदिल्ली से चलकर भारत यात्रा साइकिल के माध्यम से कर रहे हैं। श्री सेठ आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। सुबह 12.30 बजे फौव्वहारा चौक जमातपारा के पास कला संस्कृति से जुड़े हुए कलाकारों, बुद्धि जीवियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत सत्कार किया जायेगा और पत्रकार वार्ता करेंगे। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय एवं प्राईवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं से वेदाँग पब्लिक स्कूल, चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र (संगीत महाविद्यालय) परिसर ग्राम सांकरा सोमनी में भेंट मुलाकात एवं चर्चा करेंगे। संध्या 5-6 बजे से फौव्वारा चौक जमातपारा (डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा) के नृत्यकक्षा में संस्कारधानी के शास्त्रीय संगीत नृत्य से जुड़े हुए बाल एवं युवा कलाकारों से भेंट मुलाकात करेंगे। संध्या 6 बजे से राजनांदगांव के समाजसेवी बुद्धि जीवियों, साहित्यकारों, वरिष्ठ कलाकारों से चर्चा करेेंगे। रात्रि विश्राम राजनांदगांव में करेंगे। उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति स्पीक मैके के छत्तीसगढ़ के प्रमुख श्री अजय श्रीवास्तव जी के माध्यम से चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र के तुषार सिन्हा ने
दी।