राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साल्हेवारा मंडल में मनाया विजयादशमी उत्सव किया पथ संचलन

हुआ शस्त्र पूजन

साल्हेवारा:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड छुईखदान अंतर्गत साल्हेवारा मंडल में दिनांक 07 अक्टूबर मंगलवार को विजयादशमी उत्सव शस्त्र पूजन व पथसंचलन कार्यक्रम किया गया l

संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष निमित्त यह आयोजन मंडल स्तर पर किया जा रहा है, बता दे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो आज विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक हिंदूवादी संगठन है जो सब समाज के हिन्दुओं को संगठित कर भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचा के पुनः विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है , संघ समाज के सज्जन शक्तियों को जागरूक कर देश द्रोही , विधर्मियो से समाज को दूर रहने व गलत का विरोध करना सिखाती है इस विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि श्री रूपलाल यादव जी सेवा निवृत्त शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता रामपुर ने यह कहते हुए कि संघ विश्व भर के हिन्दुओं को संगठित करने का कार्य कर रही है सभी को शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर बधाई शुभकामनाए ,गीत अमृत वचन पश्चात मुख्य वक्ता श्री कौशलेंद्र जी महाकौशल छत्तीसगढ़ प्रांत क्रीड़ा प्रमुख ने सभी को संगठन का महत्व बताते हुए हिंदू समाज को संगठित रहने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए संघ स्थापना के उद्देश्य व विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डाला सभी को संघ शताब्दी वर्ष की बधाई शुभकामनाए दी l

इस पथ संचलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री पुष्पेंद्र जी जिला प्रचारक , विशाल मारुतकर खंड कार्यवाह, बलदाऊ कुमार सोनी (गंडई) खंड बौद्धिक प्रमुख ,उत्तम राजपूत खंड व्यवस्था प्रमुख, पूर्व विधायक कोमल जंघेल के साथ साल्हेवारा मंडल से रोशन ज़ंघेल,दिनेश धरमगढ़े, निजाम मंडावी, राजू मिर्चें, डाक्टर देशमुख,ललित सोनी,मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, पारस ठाकरे,महेन्द्र यादव,संतोष ठाकुर, राधेश्याम मेरावी,सतीष वर्मा, उमेश मरकाम,चमन वर्मा के साथ बड़ी संख्या मे संघ के स्वयंसेवक बंधुओ,सामाजिक जनों, बच्चों व मातृशक्ति की उपस्थिति रही l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles